बलिया : पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान,दस रील चाइनीज नायलान मांझा जब्त, दुकानदार पर FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान,दस रील चाइनीज नायलान मांझा जब्त, दुकानदार पर FIR


    फ़ोटो - जिले में एक दुकान पर चाइनीज मांझे की चेकिंग करती बलिया पुलिस

    बांसडीह,बलिया। चाइनीज मांझे से होने वाले खतरनाक दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को कस्बा सहित अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाकर कई दुकानों से प्रतिबंधित चाइनीज नायलान मांझा जप्त किया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कस्बे के एक दुकान से बड़ी मात्रा में  प्रतिबंधित चाइनीज नायलान मांझा जब्त किया, साथ ही संबंधित दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।

    कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर उच्चाधिकारियों द्वारा जारी दिशा निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया, उपनिरीक्षक अनूप पटेल सहित हमराही पुलिसकर्मी शामिल रहे। जिसमें कस्बे के पतंग बेचने वाले कई दुकानों की चेकिंग की गई। जांच अभियान के दौरान कस्बे के वार्ड न दस गुदरी बाजार निवासी दुकानदार सुनील गुप्ता के दुकान पर प्रतिबंधित दस रील नायलान मांझा बरामद हुआ,पुलिस ने बरामद मांझे को जब्त कर लिया हैं। संबंधित दुकानदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पर्यावरण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं।

    कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दुकानदारों को दी गई। बच्चों को सुरक्षित भारतीय मांझे से पतंग उड़ाने की प्रेरणा दी गई। बच्चों और अभिभावकों से अपील की गई की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चाइनीज माझे का प्रयोग ना करें। चाइनीज माझा मानव जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है। इसके निर्माण बिक्री और उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। दुकानदारों से अपील किया कि किसी भी सूरत में चाइनीज मांझे की खरीद और बिक्री न होने पाए,अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी।