बलिया : बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान,नगरवासियों ने लगाई प्रशासन से गुहार
बांसडीह,बलिया। नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों के आतंक से आजीज आ चुके नगर वासियों ने तहसील व नगर पंचायत प्रशासन से निजात दिलाने की मांग की है। नगर के बड़ी बाजार,उत्तर टोला, नई पानी टंकी,इंडियन बैंक मार्ग,कचहरी मार्ग,कोतवाली चौक,इंटर कालेज समेत कई मोहल्लों में बंदरों का आतंक इस कदर बना हुआ है कि लोग उनसे काफी डरे व सहमे हुए रहते हैं। लोगों का कहना है कि भोर से लेकर पूरी रात तक बंदरों की भारी भरकम फौज की धमा चौकड़ी बनी रहती है। घरों में घुसकर खाने-पीने के सामान उठा ले जाते हैं। छतों व घर के बाहर सुखने के लिए फैलाए गए कपड़े आदि भी फाड़ देते हैं।इन बंदरों का आतंक यह है कि लोगों को दिन में छत पर जाने में भी डर लग रहा हैं।
अभिषेक आनंद सिन्हा (नगरवासी)बड़ी बाजार निवासी अभिषेक आनंद सिन्हा ने बताया कि बंदरों के डर से घर के छोटे बच्चों को खुले में ले जाने से घर की महिलाएं डर रही है, बंदरों के धमा चौकड़ी की वजह से हम डर से बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते। ये घरों में घुसकर खाने-पीने का सामान, फल, सब्जियां चुरा लेते हैं और तोड़ फोड़ भी मचाते हैं।
आदित्य मिश्रा धीरज (नगरवासी)
कस्बे के कचहरी निवासी आदित्य मिश्रा धीरज ने बताया कि सड़क पर चलते समय कब किस वाहन पर बन्दर कूद पड़े कुछ पता नहीं रहता है। राह चलते लोगों, बच्चों और महिलाओं पर हमला कर घायल करने की घटनाएं लगातार हो रही।बढ़ रही घटनाओं से नगरवासी परेशान है। लोगो ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए तहसील और नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
फोटो धन्नजय कुमार सोनी (नगरवासी)
कस्बे के दक्षिण टोला निवासी धनंजय सोनी ने बताया कि बंदर घरों में घुसकर सामान चुरा ले रहे है। हाथ से खाने-पीने की चीज़ें छीन ले रहे है। सड़क पर जा रहे राहगीरों, खासकर बच्चों और महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। हम प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पकड़कर दूर छोड़ दिया जाय।
बांसडीह,बलिया। बंदरों के आतंक को समाप्त कराने को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मिल बंदरों को नगर से अन्यत्र विस्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने यूपी जिला अधिकारी बस्ती से बताया कि नगर पंचायत में बंदरों ने आम लोगों के दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है।बंदरों के हमले से कई लोग घायल तक हो गए हैं।भाजपा नेता दुर्गेश मिश्र ने मांग किया है कि इन बंदरों से छुटकारा दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर प्रतुल ओझा, मुंजी,तेज बहादुर, शिवम,शुभम,अमित,उमेश धीरज,अवनीश,आदि लोग उपस्थित रहे।




