बलिया: आपसी रंजिश में मारपीट, सात पर FIR
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के लिया है। एक पक्ष से रामरती देवी ने आरोप लगाया कि बीते 17 जनवरी की शाम वह अपने दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान गांव के ही विकेश, अजय , हरिदयाल और सत्येंद्र ने गोलबंद होकर उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर आरोपी अजय ने कुदाल से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गईं। बीच बचाव करने आए उनके नाती को भी जमीन पर पटक कर गला दबाने की कोशिश की गई और घर में घुसकर मारपीट की गई। वहीं, दूसरे पक्ष से सत्येंद्र राजभर ने भी पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि वह अपने घर जा रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के कारण सुजीत, विकेश और अंकुश ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों व ईंट से हमला कर दिया। इस मारपीट में सत्येंद्र का भी सिर फट गया है और उनके भाई को भी चोटें आई हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल सात नामजद आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कारवाई कर रही है।
