बलिया : जिले में पुलिस सतर्क मित्र का नंबर जारी,अपराध और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने में जनता होगी पुलिस की गोपनीय मददगार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जिले में पुलिस सतर्क मित्र का नंबर जारी,अपराध और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने में जनता होगी पुलिस की गोपनीय मददगार



     बलिया। बलिया में अपराध पर समय रहते प्रभावी अंकुश लगाने सहित अन्य तरह की गोपनीय जानकारी बिना अपनी पहचान जाहिर किए शिकायत दर्ज कराने के लिए बलिया पुलिस ने पुलिस सतर्क मित्र नामक व्हाट्सअप चैट बूट नंबर जारी किया है।


    एसपी डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस सतर्क मित्र व्हाट्सएप बॉट के माध्यम से नागरिक अपने आसपास हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को सरल, सुरक्षित एवं गोपनीय तरीके से दे सकेंगे। बताया कि नागरिक अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलें और नंबर 7839860411 पर “Hi” या कोई भी संदेश भेज दें। इसके बाद चैटबोट स्वतः सक्रिय होकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके अंतर्गत गौ तस्करी/गोहत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध, मानव तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध खनन सहित अन्य गंभीर अपराधों से जुड़ी सूचनाएं साझा की जा सकती हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रहती है। नागरिक का नाम या मोबाइल नंबर पुलिस को प्रदर्शित नहीं होता, जिससे लोग बिना किसी भय के अपराध से जुड़ी जानकारी साझा कर सकेंगे।