बलिया : जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने किया FIR दर्ज
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश में हमलावर द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलाने की घटना के मामले में पुलिस ने पीड़ित राधेश्याम प्रताप सिंह की तहरीर पर आरोपी घनश्याम सिंह पर हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामले में पीड़ित ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि प्रार्थी अपने दरवाजे पर बैठा था विपक्षी घनश्याम सिंह पुत्र रमाकांत सिंह मेरे दरवाजे पर आकर हमसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे, मना करने पर हाथापाई करने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि घनश्याम सिंह ने जान से मारने की नीयत से घर से रिवाल्वर लेकर मेरे सीने पर लगा दिया और कहा कि अभी तुमको जान से मार दूंगा,तब तक मेरी पत्नी ने उनका हाथ ऊपर उठा दी और गोली ऊपर की तरफ चल गई,फिर आरोपी ने पत्नी को धक्का देकर दोबारा फायर कर दिया तब तक हम अपनी गाड़ी के पीछे छुप गए, तब हमारी जान बच सकी और विपक्षी रिवॉल्वर लेकर घर चला गया। पीड़ित राधेश्याम प्रताप सिंह ने पुलिस से रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने तथा जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाइ है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो सके। कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है,आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है,अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
