बलिया : बांसडीह में PM आवास योजना में धांधली की शिकायत लेकर तहसील पहुंचे भाजपाई - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह में PM आवास योजना में धांधली की शिकायत लेकर तहसील पहुंचे भाजपाई

     


    बांसडीह,बलिया। बांसडीह नगर पंचायत में प्रधानमत्री आवास योजना में लाभार्थियों के साथ भेदभाव और उनसे धन उगाही को लेकर आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बांसडीह नितिन सिंह को सौंपा।

    जिलाधिकारी बलिया के नाम संबंधित ज्ञापन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से नगर पंचायत के तथाकथित लोगों द्वारा धन की उगाही की जा रही है और पैसे न देने पर आवास निरस्त करने की धमकी दी जा रही है साथ ही इस योजना में अनाधिकृत लोगों द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है जिससे लाभार्थियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।

    भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से अवैध धन उगाही करने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाये उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो क्योंकि इस कृत्य से सरकार की छवि को धूमिल हो रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री ओझा ने बताया कि इसको लेकर जल्द ही नगर पंचायत में जागरण अभियान चलाया जायेगा।इस मौके पर अवनीश मिश्रा,ध्रुप तिवारी, बबलू सिंह,अरुण पांडेय,पप्पू सिंह,राज तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।