बलिया : भीमपुरा थाने के SI वरुण कुमार का सड़क हादसे में निधन, पुलिस महकमे में शोक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : भीमपुरा थाने के SI वरुण कुमार का सड़क हादसे में निधन, पुलिस महकमे में शोक



    बलिया। जनपद के भीमपुरा थाने में तैनात 2017 बैच के उप निरीक्षक वरुण कुमार का रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान वाराणसी में मंगलवार की सुबह निधन हो गया।

    जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक वरुण कुमार रविवार को मोटरसाइकिल से बलिया जा रहे थे, इसी दौरान नीलगाय से टकराने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें वाराणसी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

    स्वर्गीय वरुण कुमार आनंद नगर काली महल, मुगलसराय, जनपद चंदौली के निवासी थे। उनकी शादी हो चुकी थी और वे दो छोटे बच्चों के पिता थे, जिनमें एक बच्ची करीब 4 वर्ष की तथा एक बच्चा मात्र 10 महीने का है। उनके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। वे एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।