बलिया:कालेज में जली छात्रा,हालत नाजुक,वाराणसी रेफर - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:कालेज में जली छात्रा,हालत नाजुक,वाराणसी रेफर

    बलिया।सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी स्थिति जयनारायण इण्टर कालेज (दुर्गीपुर) की 12 वी की छात्रा ने कॉलेज में ही पेटोल छिड़ककर अपने आप को आग के हवाले कर दिया।
    जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के  धनौती गाव की नन्दनी जय नारायण इण्टर कालेज की 12 वी की छात्रा है।गुरुवार की सुबह प्रार्थना के बाद वह ख़ुद पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली।आग से जलन होने पर वह चिल्ला कर इधर उधर भागने लगी।मौजूद शिक्षकों ने आग को बुझाया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुचाया जहाँ  चिकित्सको ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।जिलाचिकित्सालय में प्राथिमिक उपचार के बाद नन्दनी की हालत गंभीर देखते हुये बाराणसी रेफर कर दिया गया।