बलिया:शराब बनाते हुए एक गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
बाँसडीह।कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की इस दौरान अप मिश्रित शराब बनाने के उपकरण के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
बाँसडीह कोतवाली प्रभारी के अनुसार सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राजपुर गाव में ही अवैध रूप अपमिश्रित शराब बना रहा हूं।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव ने अशोक प्रसाद पुत्र रामएकबाल निवासी राजपुर को अपमिश्रित शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया एवं मौके से 15 लीटर अवैध अप मिश्रित बनी हुई शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ ।इस घटना के संबंध में थाना बांसडीह में मुकदमा अपराध संख्या 158/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम धारा 272 ,273 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर के चलान न्यायालय किया गया।
बाँसडीह कोतवाली प्रभारी के अनुसार सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राजपुर गाव में ही अवैध रूप अपमिश्रित शराब बना रहा हूं।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव ने अशोक प्रसाद पुत्र रामएकबाल निवासी राजपुर को अपमिश्रित शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया एवं मौके से 15 लीटर अवैध अप मिश्रित बनी हुई शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ ।इस घटना के संबंध में थाना बांसडीह में मुकदमा अपराध संख्या 158/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम धारा 272 ,273 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर के चलान न्यायालय किया गया।