बलिया:गौ तस्करी गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाँसडीह।कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर अजय यादव,हेडकांस्टेबल शिवधन यादव ने बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे पर गो वंशीय पशुओं की वध हेतु तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मनोज नट एवं उसके साथी गण को नारायणपुर तिमुहानी से गिरफ्तार किया गया।
इनके सभी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध संख्या 177/ 19 धारा 2 (ख) 17/ 3 का अभियोग गैंग लीडर मनोज नट व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
कोतवाली बांसडीह पुलिस द्वारा उपरोक्त गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त गण बबलू नट पुत्र हरिंदर निवासी छाता थाना बांसडीह रोड,राजू राठौर पुत्र सुरेंद्र राठौर निवासी नारायणपुर थाना कोतवाली बांसडीह,भोला राठौर पुत्र नंदलाल राठौर निवासी टैया टोला थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया है।सभी अभियुक्त गण को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
