बलिया।इस गाँव मे हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन,किसान हुए पुरस्कृत
बाँसडीह।विकासखंड बांसडीह अंतर्गत छितौनी के शिव मंदिर के प्रांगण में आदमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किसान गोष्ठी एवं किसान लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कृषि विकास अधिकारी प्रियनंदा एवं विशिष्ट अतिथि आदमा कंपनी के सी बी यू हैड रमेश रेड्डी रहे।किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि ने किसानों को उपजाऊ खेत बनाने के लिए टिप्स बताएं वही किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने अपने तरीके से किसानों को खेती के बारे में भी जानकारियां दी। आदमा कंपनी के द्वारा आर्सेनीक से पीड़ित लोगों को पीने के लिये स्वच्छ पेयजल के तहत ग्राम जैदोपुर में बिश्वनाथ तिवारी के दरवाजे पर आरओ प्लांट लगाया गया एवं कृषि विकास अधिकारी प्रियनंदना ने फीता काटकर इसका उदघाटन किया ।
बताते चलें कि आदमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गांव के ही शिव मंदिर के प्रांगण में लगभग 1000 किसानों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से में दीपू सिंह (डबल अप मैनेजमेंट ),भूपेंद्र सिंह (रीजनल मैनेजर ),अशोक कनौजिया (रीजनल मैनेजर),अजित सिंह मैनेजमेंट, शिवनाथ तिवारी, जयराम वर्मा, वशिष्ठ वर्मा, अन्नपूर्णा पटेल आदि लोग मुख्य रूप से रहे ।
कार्यक्रम के अंत मे कंपनी के द्वारा किसान संजय यादव ,ब्लूटूथ यादव, बिनोद गिरी, अजय यादव आदि किसानों को उत्कृष्ट खेती के लिए भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम वर्मा एवम संचालन पीयूष सिंह ने किया।
रिपोर्ट-श्रीप्रकाश मिश्र
