बलिया: इस दीपावली में एक छोटे से बच्चे ने देशवासियों से किया अपील, कही बड़ी बात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: इस दीपावली में एक छोटे से बच्चे ने देशवासियों से किया अपील, कही बड़ी बात


    बलिया।इस दीपावली के त्यौहार में जहां दुकानें पर रंग-बिरंगे चाइनीस लाइटें देखने को मिल रही। वही उत्तर प्रदेश के बलिया जिले  के एक छोटे से गांव में रहने वाला छोटा सा बच्चा प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजना'मेक इन इंडिया' को अपने यहां बढ़ावा दे रहा है। बच्चे के द्वारा देशवासियों को देश में बने वस्तुओं व मिट्टी के दिये को प्रयोग करने का अपील कर रहा है। बच्चे का कहना है कि जिस तरह भगवान श्री राम चंद्र जी अपना राज्य छोड़कर 14 वर्ष वनवास काटने के बाद वापस अपने घर लौट आए। उसी तरह जो हमने आज तक चाइनीस लाइट का प्रयोग किया। उसको छोड़कर अब हम देश में बने मिट्टी के  दिये का प्रयोग करें। जब वहां मौजूद कुम्हार से पूछा गया तो कुम्हार का कहना है कि। इस दीपावली में हमारे द्वारा बनाए गए दीयों की बिक्री 3 गुना बढ़ गई है। इसका सारा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जाता है। इस योजना के आने के कारण हमारी भुखमरी खत्म होने के कगार पर है।देशवासियों को अपील कर रहे इस बच्चे को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।