बलिया:इस प्रधानाध्यापक ने किया परिषदीय विद्यालय में नया प्रयोग,प्रसन्न दिखे बच्चे - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:इस प्रधानाध्यापक ने किया परिषदीय विद्यालय में नया प्रयोग,प्रसन्न दिखे बच्चे

     बांसडीह। बांसडीह नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नम्बर दो पर 290 बच्चो को नवाचार(नया प्रयोग) के तहत स्पोर्ट्स ड्रेस वितरित किया गया। बच्चो को लाल रंग का टी-शर्ट व ब्लू कलर का लोअर दिया गया। कांन्वेंट स्कूलो की तर्ज पर बच्चे बुधवार व शनिवार को नये ड्रेस में स्कूल आयेंगे।


    प्रधानाध्यापक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि अब कॉन्वेंट स्कूल के बच्चो की तरह ड्रेस आज विद्यालय परिवार ने बच्चो में वितरित किया।यह ड्रेस सप्ताह में दो दिन विद्यालय के बच्चे पहन कर विद्यालय आएंगे। बच्चो को उत्साहित करने तथा नामांकन व ठहराव में सहयोग के लिये नवाचार का यह प्रयोग किया गया हैं। वही बच्चे भी कान्वेंट की तरह ड्रेस पाकर प्रसन्न दिखे।यह बाँसडीह ब्लाक का प्रथम विद्यालय है जिसमे इस प्रकार का नया प्रयोग किया गया है।इस दौरान सभासद परशुराम सिंह, एहशानुल हक, संजय खरवार, संतोष चन्द्र तिवारी, मोहतिसिम, वीरेन्द्र कुमार, संतोष चौबे आदि थे।