बलिया:किसानों के नुकसान की भरपाई करे सरकार-हरेंद्र सिंह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:किसानों के नुकसान की भरपाई करे सरकार-हरेंद्र सिंह


    बांसडीह।गंगा व टोंस नदी का पानी सुरहाताल में आ
    जाने के वजह से भयंकर जलप्लावन की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।सुरहाताल के किनारे बसे कई गांव में इस समय स्थिति भयावह हो जाने से लोग खाने पीने तक के  मोहाल हो गये है ।किसानों एवं आम जनता की हुई क्षति को लेकर समाजवादी पार्टी के बिधानसभा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार गुलाबचन्द्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में यह कहा गया हैं कि बिधानसभा बांसडीह के अंतर्गत ब्लॉक बांसडीह, व बेरुआरबारी के कुछ गाँव सुरहाताल एवम दहताल में गंगा,घाघरा के पानी आ जाने की वजह से कई गाँव राजपुर, शिवरामपुर,मैरिटार, कैथवली, सूर्यपुरा, शिवपुर,ओझा के डेरा, मुड़ियारी, शंकरपुरा,केवटलिया चौबे,मंगलपुरा,रुकुनपुरा सहित कई गांव पानी की वजह भयावह रूप से जलप्लावित हो गए हैं ।किसानों के घर ,फसल का भारी नुकसान हुआ है और शासन से कोई भी अब तक सहायता नही मिली हुई हैं।अगर एक सप्ताह के अंदर पीड़ितों को सहायता नही दी जाती है तो इस स्थिति में समाजवादी पार्टी बिधानसभा बांसडीह के सभी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन व तहसील का घेराव करेगे।
    पत्रक लेने के बाद तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने कहा कि हमने राजस्व लेखपालो को जलप्लावन से प्रभावित हुए लोगो की सूची बनाने के निर्देश दिया है। जिसमे जिस पीड़ित परिवार का घर गिरा हुआ है एवम फसलो की क्षति हुई हैं उन्हें तत्काल सह्ययता दी जाएगी ।हमने  क्षतिपूर्ति के लिये शासन को पत्र लिखा  हैं धन आते ही सबको सहायता दे दी जाएगी।
    पत्रक सौपने वालो में रविन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव , उमेश मिश्र,लालबाबू सिंह,अजित कुमार सिंह लाखा,रामलक्षण राजभर,बिनय कुमार गोंड, श्रीप्रकाश राजभर आदि रहे।

    रिपोर्ट-रविशंकर पाण्डेय, बाँसडीह