बलिया: मंडलायुक्त ने जिले का निरीक्षण किया, दिया यह निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: मंडलायुक्त ने जिले का निरीक्षण किया, दिया यह निर्देश

    बलिया: मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने गुरुवार को जिले के कई स्थानों का निरीक्षण किया सबसे पहले जिला मुख्यालय पर स्थित तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खसरा खतौनी के रजिस्टर को देख और आवेदको का आय,जाति, निवास सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तवेजो को निर्धारित समय मे बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान दूर-दराज से आए कई शिकायकर्ताओ ने अपना आवेदन पत्र बारी-बारी से प्रस्तुत किया।

    इसके बाद मंडलायुक्त ने अपना रुख जिला अस्पताल की तरफ किया। सीएमएस बीपी सिंह को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिला अस्पताल में साफ सफाई, दवा एवं मरीजों को सारी सुविधाएं देने के निर्देश दिये। जिला अस्पताल में सभी बेड पर पड़े मरीजों को बारी-बारी से देखा और इलाज सम्बन्धित जानकारी ली।इसके बाद औषधि भण्डार की जानकारी लिया। जितनी दवा है उसका रजिस्टर स्टाक को चेक किया। सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में 20 डॉक्टर तैनात हैं, जबकि 28 पोस्ट है। मण्डलायुक्त ने सीएमएस को निर्देश दिया कि मरीजो के लिए बेड और वाशिंग मशीन की व्यवस्था कर ली जाय। आग से जलकर जिला अस्पताल में आयी जयनारायण इंटर कालेज दुर्गीपुर बेरूआरबारी की 12वीं की छात्रा नन्दनी को भी देखा।उचित इलाज हेतू सम्बन्धित को निर्देश दिया।

    इसके बाद मण्डलायुक्त बलिया कदम चौराहा का जायजा लिया और शास्त्री पार्क चौराहा पर स्थित आरओ प्लान्ट को देखा और वहा पर उपस्थित ग्रामीणों से आरओ प्लान्ट व वहां की साफ सफाई के बारे में पूछा।
    नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा को निर्देश दिया कि शहरों में साफ सफाई पर विशेष बल दिया जाय।