बलिया:पुलिस को मिली सफलता,12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बाँसडीह।गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने 12 हजार के इनमिया बदमाश को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायलय कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 12 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी दिनेश सिंह पुत्र नथुनी सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 थाना मनियर, बलिया को मुखबिर की सूचना पर हालपुर से सुबह 8 बजे एक आदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ पकड़ा गया।गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर के मुकदमा अपराध संख्या 406 2019 धारा 2/3/(1 ) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 12 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल राजेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अजय यादव,कांस्टेबल भोला यादव,श्रवण कुमार रहे।