बलिया : 'करोना वायरस' से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को किया जागरूक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : 'करोना वायरस' से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को किया जागरूक

    मनियर : पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशानुसार  पुलिस कर्मियों  को करोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर कि डॉक्टर अबू  ताल्हा ने मनियर थाने के प्रांगण में जाकर   कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी पुलिसकर्मियो को  विस्तृत जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारियों को जागरूक किया। कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के तरीके बताए। साथ ही पुलिसकर्मियों को मुंह में मास्क लगाने व सैनिटाइजर साथ लेकर चलने के परामर्श भी दिए।इस जागरूकता अभियान मे  उप निरीक्षक विजय शंकर त्रिपाठी, कमलेश यादव, गुरु प्रसाद सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह ,पति राम चौरसिया, आशीष यादव सहित थाने के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

    रिपोर्ट-उपेन्द्र तिवारी,मनियर