कोरोना अपडेट:केंद्र सरकार का फैसला, 75 जिले होंगे ""लॉकडाउन'" - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    कोरोना अपडेट:केंद्र सरकार का फैसला, 75 जिले होंगे ""लॉकडाउन'"

    75 जिलों के लिए लॉकडाउन
    राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए. ये 75 वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, अथवा जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है.
    इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला लिया गया है. ये फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद थे. राज्य सरकार इस बारे में आदेश जारी करेगी. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा दुकानें चलती रहेंगी. लॉक डाउन की सूची में राज्य सरकारें अपनी ओर से भी नए जिले भी शामिल कर सकती हैं.

    लखनऊ,आगरा, नोएडा,कानपुर
    अमृतसर,जालंधर, अजमेर, भीलवाड़ा,उदयपुर, जयपुर,झुंझुनू,
    नवी मुंबई, सूरत, पटना,पुणे,वडोदरा,कच्छ,गुजरात,