जनता कर्फ़्यू :बलिया के इस जगह पहुचे DM एवं SP ,जनता कर्फ़्यू कर दौरान हालात का लिया जायजा
सिकन्दरपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान के बाद कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के चट्टी, चौराहे पर दुकानें पूरी तरह से बंद रही वही आम जनता भी घरों से बाहर नहीं निकली। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग ने क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर पवन कुमार के साथ पूरे कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखा। दोपहर में सिकन्दरपुर पहुंचे जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने भी अधिनस्थ अधिकारियों से मिलकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंच गई व हालात का जायजा ली। इस दौरान उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों की सूची प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार तिवारी से मांगा जिसके बाद उन्होंने सूची देने के लिए अपने मोबाइल से निकालने लगे। जिसपर उपजिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। सिकंदरपुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अतिरिक्त वार्ड का भी निरीक्षण किया। और मौजूद चिकित्सकों से वार्ड की प्रतिदिन सैनिटाइजर होने की बात पूछी जिस पर मौजूद चिकित्सक ने चुप्पी साध ली बाद में सैनिटाइजर नही होने की बात बताई। वार्ड में सैनिटाइजर प्रतिदिन नहीं किए जाने पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ ही पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सिकंदरपुर अस्पताल में बने कोरोना मरीजों के अतिरिक्त वार्ड का प्रतिदिन सैनिटाइजर ना होने के इस सवाल पर जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने बताया कि अगर कमियां होगी तो उसे पूरा किया जाएगा, और अगर गलतियां या लापरवाही होगी तो इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
-रमेश जायसवाल,मनियर

