जनता कर्फ़्यू: मनियर में जनता के संकल्प से हारेगा कोरोना
मनियर ,बलिया ।प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए रविवार को आहूत जनता कर्फ्यू के माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने कोरोना को हराने के संकल्प में जबरदस्त भागीदारी दिखाई । इस दौरान गलियों व सड़कों पर पूरी तरह से कार्फ्यू की तरह दीन भर सन्नाटा पसरा रहा तथा बाजार व दुकानें पूरी तरह से बंद रहे । मेडिकल स्टोर को छोड़कर कस्बे के परशुराम स्थान, गुदरी बाजार, बड़ी बाजार, चान्दूपाकड़, बस स्टैंड सहित सभी प्रमुख स्थानों पर कर्फ्यू का जबरदस्त प्रभाव देखा गया तथा पेट्रोल पंप, व मंदिर सहित सड़कों पर भी आवागमन बंद रहा । इस दौरान लोग न केवल अपने घरों में रहते हुए कर्फ्यू को सफल बनाने की मुहिम में लगे रहे बल्कि सोशल साइट्सों के माध्यम से भी औरों को जागरूक करने व इस कर्फ्यू को सफल बनाने में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करते रहे । कर्फ्यू के दौरान पुलिस भी स्थिति का जायजा लेती रही हर चट्टी चौराहे पर भारी मात्रा में पुलिस बल चपे चपे पर मौजूद रहीं । एसडीएम बाँसडीह दुष्यंत कुमार व क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीप चन्द ने भी भ्रमण कर हालात का जायजा लिया ।वही थाने पर सुनिल उपाध्याय को हैन्ड वास से हाथ धुलवाया। इस दौरान नगर पंचायत मनियर के सड़कों पर कहीं-कहीं अपेक्षित साफ-सफाई न दिखाई देने पर बिफरे एसडीएम ने नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी से मोबाइल द्वारा बात भी की व गन्दगी देख नाराजगी जाहिर की । अधिशासी अधिकारी ने कर्फ्यू को देखते हुए सफाई कर्मियों के काम न करने का हवाला देते हुए अगले ही दिन स्थिति में सुधार की बात की । वहीं क्षेत्र की महिलाओं ने कर्फ्यू की पूर्व संध्या पर अपने-अपने घरों के दरवाजों पर दीपक जलाकर कोरोना को भगाने का संदेश भी दिया ।
अरुण कुमार उपाध्याय, मनियर,बलिया
अरुण कुमार उपाध्याय, मनियर,बलिया
