Good News : भाजपा नेता ने प्रशासन एवं चिकित्सक को विशिष्ट सेवा हेतू आभार प्रकट किया - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Good News : भाजपा नेता ने प्रशासन एवं चिकित्सक को विशिष्ट सेवा हेतू आभार प्रकट किया


    बाँसडीह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशा के अनरूप और भाजपा प्रदेश तथा जिला नेतृत्व के निर्देश पर आज भाजपा बाँसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एस0 के0 तिवारी को जनता द्वारा कराये गये हस्ताक्षर युक्त अभिनन्दन पत्र सौंपा और उनका कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लगे लॉकडाउन में दिन रात सेवा देने के लिये आभार व्यक्त किया।

    मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को दिये गये निर्देश के क्रम में लॉकडाउन मे दिन रात लगकर अपनी सेवा देने वाले पुलिस,डाक्टर,सफाईकर्मी,डाक कर्मी का अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही कोई भूखा न रहे इसकी भी व्यवस्था करनी है साथ ही प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपनी बूथ पर 40 लोगो को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने के लिये प्रेरित करना है।श्री ओझा ने बताया कि जिसके क्रम में आज भाजपा बाँसडीह मंडल द्वारा बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह और बाँसडीह स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर एस0 के0 तिवारी को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।