कोरोना को भगाना है:मन मे है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    कोरोना को भगाना है:मन मे है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन

    हम होंगे कामयाब
    हम होंगे कामयाब
    हम होंगे कामयाब एक दिन
    हो हो मन मे है विश्वास पूरा है विश्वास
    हम होंगे कामयाब एक दिन

    हम नहीं रहेंगे बाहर
    हम नहीं रहेंगे बाहर
    हम नहीं रहेंगे बाहर इक्कीस (२१) दिन
    हो हो मन मे है विश्वास पूरा है विश्वास
    हम होंगे कामयाब एक दिन

    रेवती। पांच अप्रैल दिन रविवार की रात को जैसी नौ बजा एकाएक हर तरफ दीप जगमग हो उठे।अपने प्रधानमंत्री के आवाह्न पर नगर सहित ग्रामीण इलाकों की जनता ने ऐसा दीप प्रज्जवलित किया मानों दीवाली हो।प्रधानमंत्री द्वारा मांगे गये नौ मिनट की जगह जनता ने घण्टों दीप जलाये।किसी-किसी घर पर तो रात भर दीप जलते रहे।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए हर जाति धर्म पार्टी के लोग भेदभाव भुलाकर एक जुट होकर स्वेच्छा से 9 बजते ही अपने अपने घरों व छतों पर चढ़कर मोमबत्ती,दीपक,फ्लैस लाईट जलाकर प्रधान मन्त्री के अह्वाहन का अक्षरस : पालन किया।इस दौरान लोगो ने ढोल नगाड़े,शंख बजाते हुए जमकर अआतिशबाजी भी की।हर तरफ बच्चे,बूढे़, स्त्री,पुरुष खुश नजर आ रहे थे।

    @Puspendra Tiwari(Sindhu)