अच्छी ख़बर : अगले तीन महीने तक इस गाव की जनता को मिलेगा निशुल्क राशन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    अच्छी ख़बर : अगले तीन महीने तक इस गाव की जनता को मिलेगा निशुल्क राशन

    रेवती।देश में लाक डाउन की वजह से आमजन की परेशानियों को देखते हुए विभिन्न संगठन,पार्टी तथा समाज सेवा से जुड़े लोग जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री के वितरण के कार्य में लगे है।इन सबसे दो कदम आगे चलते हुए हड़ियां कला ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने ग्रामसभा के समस्त पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरित कराने का निर्णय लिया है।
    प्रधान प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि अन्त्योदय तथा जाब कार्ड धारकों को जिनकी संख्या करीब दो सौ है,सरकार द्वारा तीन महीने तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है।गांव में ऐसे भी अनेक पात्र गृहस्थी कार्डधारक है।जो मजदूरी करके रोज कमाते और खाते है।ऐसे में लाक डाउन की वजह से ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे लोगों की जरूरतों के मद्देनजर हमने यह निर्णय लिया है कि गांव के समस्त कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरित कराया जायेगा।ग्राम सभा के 1179 पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों के राशन के पैसे का भुगतान नियमानुसार मेरे द्वारा किया जायेगा।प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामवासियों से अपील किया कि सभी पात्र गृहस्थी के कार्डधारक कोटे की दोनों दुकानों से अगले तीन महीने तक निशुल्क राशन का उठान करें।

    @Puspendra Tiwari(Sindhu)