सुभासपा नेता ने बांटा गरीबो मे राशन,लोगो की सेवा करना ''पुनीत'' कार्य - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    सुभासपा नेता ने बांटा गरीबो मे राशन,लोगो की सेवा करना ''पुनीत'' कार्य


    बांसडीह।अपने भय से पूरे विश्व को भयभीत कर देने वाले करोना वायरस के कहर के बीच देश में हुए लाक डाउन में जरूरतमंदों को कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खाद्य सामग्री पैकेट वितरण करने में लगे हुए है।
    सोमवार को सुभासपा नेता चोरकैण्ड गांव में तहसीलदार गुलाब चन्द्रा की उपस्थिति में जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री पैकेट वितरित किए।कहा कि आप सब सरकार द्वारा दिए गये दिशानिर्देशों का पालन करें।अपने घर में रहे,सुरक्षित रहें।इस अवसर पर प्रधान राजनरायन वर्मा,मनोहर प्रसाद,मदन गुप्ता, प्रमोद यादव आदि रहे।

    @Puspendra Tiwari(Sindhu)