बलिया : बिजली विभाग के कार्यवाही से क्षुब्ध उपभोक्ता पहुंचे थाने - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बिजली विभाग के कार्यवाही से क्षुब्ध उपभोक्ता पहुंचे थाने




     बांसडीह (बलिया)कोतवाली क्षेत्र के बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के डुहीमुसी में बिजली चेकिंग के समय लाइट काटने के दौरान तार काटने व अन्य तरह से कारवाई करने के विरोध में गुरुवार को काफी संख्या में गांव के महिलाओं व पुरुषों ने थाने में जाकर बिजली विभाग के कर्मियों की शिकायत की। 

    यह भी पढ़े - बलिया : फार्मर रजिस्ट्री साईट नहीं चलने किसान परेशान,बांसडीह तहसील क्षेत्र के 44 हजार किसानों की अब तक नही हुई फार्मर रजिस्ट्री

    ग्रामीणों का आरोप है कि समय से उन्हें बिल नही मिलता है और अचानक से बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में पंहुचकर एक सिरे से सबकी बिजली के तार काट कर उठा ले गये। कई घरों में कर्मचारियों ने घर में घुसकर भी केबल निकाल लिया है। आरोप है कि विद्युत विभाग में तैनात मीटर रीडर गांव में आते ही नही और बिना वास्तविक रीडिंग के उन्हें बिल भेज दी जा रही है। मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली पंहुचकर अपनी शिकायत की तो उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि इस संबंध में उन्हें विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करनी चाहिये । बिजली काटने बिल देने आदि में पुलिस का कोई योगदान नही है। इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये। इस संबंध में पूछने पर एसडीओ विवेक सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर ओटीएस के दायरे में आने वालों उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहें हैं। इसमें किसी प्रकार से कोई अनियमितता नही बरती जा रही। बताया कि डुहीमुसी में एक परिवार के लोगों द्वारा कर्मचारियों से बदतमीजी की गयी थी। जिसके संबंध में स्थानीय जेई द्वारा पुलिस से शिकायत की गयी है। अन्य आरोप निराधार हैं।