बलिया : जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से इस समाज के लोगों में रोष,तहसीलदार को दिया पत्रक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से इस समाज के लोगों में रोष,तहसीलदार को दिया पत्रक

     


    बांसडीह,बलिया। गोंड जाति के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से इस जाति के सैकड़ों अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की दिक्कतों के देखते हुए अखिल भारतीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष मूनजी गोंड के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में गोंड समाज के लोगो ने तहसीलदार नितिन सिंह को पत्रक सौंपा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग किया।


    मुन जी गोंड ने आरोप लगाया कि शासन तथा जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी बांसडीह तहसील से गोंड जाति प्रमाण पत्र नहीं  जारी किया जा रहा है।
    गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष मूनजी गोंड ने बताया कि वर्तमान तहसीलदार के मनमानी से उनके कार्यकाल में अब तक एक भी आवेदकों का जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया है,जबकि इस संबध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अभिलेखों की जांच कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके है। प्रशाशन पर आरोप लगाया कि भेदभाव द्वेषता से तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र न जारी होने से छात्रों के साथ सरकारी भर्तियों में नौजवान का भविष्य अधर में है और गोंड समाज उपेक्षित हो रहा है। मूनजी गोंड ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर तत्काल बांसडीह तहसील से अगर जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है तो वह तहसील में ही अपने समाज के लोगो के साथ घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेंगे। और यह तब तक चलेगा जब तक जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होना प्रारंभ नहीं हो जाता साथ ही इसमें लापरवाही तथा उदासीनता बरतने वाले आधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं हो जाती है। मौके पर परमात्मा गोंड, देवानंद गोंड, आनंद गोंड,कृष्ण गोंड,जिला पंचायत सदस्य कुंजन राजभर ,सुभाष ,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रमा निषाद, सूर्य गोंड,रंजीत गोंड शिवसागर गोंड,पंचदेव गोंड अजय गोंड,अशोक गोंड आदि लोग मौजूद रहे।