बलिया : मारपीट कर घायल करने के मामले में रेवती एक व्यक्ति पर FIR
सहतवार,बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के धीरा छपरा में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल करने के मामले में घायल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रेवती थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े - बलिया : पुरानी रंजिश में युवक के साथ मारपीट,तीन पर FIR
घटना में धीरा छपरा निवासी घायल मोहन बिंद की पत्नी सुमति देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव के समीप बंधे पर सोमवार को उनके पति मोहन को रेवती थाना क्षेत्र के छतिसा (नवका टोला) निवासी बुधु यादव ने मामूली कहासुनी के बाद डंडों से पीट कर घायल कर दिया । शोर मचने पर मौके पर जुटे लोगों ने मेरे पति को बचाया। जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।