बलिया : किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए एक माह का विशेष अभियान, सीएससी संचालकों की हुई बैठक, अनुपस्थित संचालकों को नोटिस जारी
- एक माह का विशेष अभियान 16 अक्टूबर से प्रारंभ
- सीएससी संचालकों की हुई बैठक में अनुपस्थित संचालकों पर SDM सख्त
- अनुपस्थित सीएससी संचालकों को जारी हुई नोटिस
- बेहतर प्रदर्शन करने वालो को तहसील प्रशासन करेगा सम्मानित
बांसडीह,बलिया। शासन के निर्देश पर प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर विशेष अभियान 16 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस संबंध में स्थानीय तहसील में उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी के अध्यक्षता में क्षेत्र के सीएससी संचालकों की एक बैठक की गई। फार्मर रजिस्ट्री अभियान का उद्देश्य किसानों के भूमि अभिलेखों को आधार से जोड़ना और किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़े - बलिया : उपभोक्ता की शिकायत पर कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
उपजिलाधिकारी ने सीएससी संचालकों को क्षेत्र के प्रधान,कोटेदार,लेखपाल से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कर फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि इस अभियान में शिथिलता बरतने पर सभी की जिम्मेदारी तय होगी और दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी, सभी को रोजाना अभियान की प्रगति पर रिपोर्ट भी देनी होगी।
अनुपस्थित सीएससी संचालकों पर SDM का सख्त रवैया,चेतवानी नोटिस जारी
एसडीएम ने क्षेत्र के सक्रिय 104 सीएससी संचालकों में से मात्र 20 संचालकों की उपस्थिति पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए अनुपस्थित 84 संचालकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है। एसडीएम ने वी एल ई को प्रोत्साहित करते हुए कहां कि फार्मर रजिस्ट्री करने वाले सर्वश्रेष्ठ 10 संचालकों को तहसील प्रशासन सम्मानित करेगा।
सीएससी संचालक किसानों के कार्यों को दे प्राथमिकता
तहसीलदार नितिन सिंह ने कहा कि पीएम किसान के लाभार्थी नजदीक सीएससी सेंटर,क्षेत्र के लेखपाल,रोजगार सेवक,कोटेदार,प्रधान से मिलकर यह स्वयं मोबाइल से भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते है। तहसीलदार ने सीएससी संचालकों को प्रतिदिन सेंटर खोलने और किसानों के कार्यों की प्राथमिकता देने को कहा है। सीएससी के जिला प्रबंधक सर्वेश चौबे ने सभी संचालकों को प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में नायब तहसीलदार विशाल, सीएससी संचालक ओमप्रकाश गुप्ता,विजय कुमार वर्मा,श्यामू मिश्र,रघु रंजन पाण्डेय,पंकज यादव,अमित सिंह,महेश कुमार, ओंकार,छोटे,सगीर अहमद आदि मौजूद रहे।


