बलिया: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,न्यू ईयर की पार्टी के बाद से था गायब - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,न्यू ईयर की पार्टी के बाद से था गायब


    फाइल फोटो - विजय शुक्ल

    बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह सहतवार मार्ग पर ग्राम सभा दरांव में सड़क किनारे गड्ढे में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सायं करीब आठ बजे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्र,कोतवाल प्रवीण सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त ग्राम पिंडहरा (पाण्डेय के पोखरा) निवासी 36 वर्षीय विजय शुक्ल पुत्र शिवजी शुक्ल के रूप में हुई।


    जानकारी के अनुसार विजय शुक्ल 31 दिसम्बर को दारांव स्थित एक रेस्तरां में न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे,वही से उसके बाद से वह गायब थे। उसके बाद स्वजनों द्वारा सोसल मीडिया सहित अन्य परिचितों के यह खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया बाद में युवक की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई गई। गुरुवार को किसी ने सड़क किनारे गड्ढे में पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचित किया।घटना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।