बलिया : जरूरतमंदो में तहसील प्रशासन ने बांटा कंबल,लोगो में खुशी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जरूरतमंदो में तहसील प्रशासन ने बांटा कंबल,लोगो में खुशी

     


    बांसडीह,बलिया।
    सर्दियों के मौसम में शासन की मंशा के अनुरूप ठंड से बचाव को हर गरीब असहाय को कंबल वितरण के लिए स्थानीय तहसील प्रशासन जोर शोर से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण कर रहा है।बुधवार को क्षेत्र के ग्रामसभा टंडवा में पूर्व प्रधान राकेश वर्मा के यहां गरीब, असहायों,दिव्यांग,वृद्ध, आशक्त,विधवा महिलाओं के बीच 120 कंबल का वितरण स्थानीय तहसीलदार नितिन कुमार सिंह द्वारा किया गया। 

    यह भी पढ़ें -बलिया : बांसडीह चेयरमैन ने सीएम योगी से की मुलाकात,नगर विकास पर हुई चर्चा, चेयरमैन ने प्रमुख मांगों से कराया अवगत

    इस भीषण ठंड में कम्बल पाकर लोगों में राहत और चेहरे पर मुस्कान रही। इस दौरान तासीलदार श्री सिंह ने बताया कि ठंड के दौरान किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसके लिए लगातार शासन की मंशा के अनुरूप राहत कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कंबल वितरण से गरीबों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। 

    कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।कंबल वितरण के मौके पर स्थानीय लेखपाल प्रवीण मौर्य, अभिजीत तिवारी,संजय चौबे,पप्पू चौबे,राजू वर्मा आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।