बलिया : बांसडीह के प्रथम विधायक स्व० ठाकुर बैजनाथ सिंह शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह के प्रथम विधायक स्व० ठाकुर बैजनाथ सिंह शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन

     


    बांसडीह,बलिया। बांसडीह विधानसभा के प्रथम विधायक,बांसडीह के आजीवन चेयरमैन, बांसडीह इंटर कालेज के संस्थापक स्व ठाकुर बैजनाथ सिंह शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बांसडीह इंटर कालेज में मंगलवार से होना सुनिश्चित है।

    READ ALSO -बलिया : बांसडीह नगर पंचायत में बहेगी विकास की गंगा, वर्ष 2026 नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए होगा समर्पित

    कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक स्व ठाकुर बैजनाथ सिंह की पौत्र दीप्तिमान सिंह राहुल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय ठाकुर बैजनाथ सिंह शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है क्योंकि यह खेल धैर्य, एकाग्रता, तेज सोच, रणनीति और दबाव में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है, जिससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और रणनीतिक कौशल में भी सुधार होता है, जो जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी उपयोगी होते हैं।आयोजक मंडल के अवनीश मिश्रा सिंटू ने कहा कि क्रिकेट, विशेषकर शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट, खिलाड़ियों में अत्यधिक धैर्य और सहनशीलता,ध्यान एकाग्रचित,तेज निर्णय क्षमता को विकसित करता है, जो जीवन की चुनौतियों से निपटने में मदद करता है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता बांसडीह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं बांसडीह इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आवाहन किया है।