बलिया : घने कोहरे ने ली दूधिए की जान, ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल,मौत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : घने कोहरे ने ली दूधिए की जान, ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल,मौत

     



    बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार बघौता मार्ग पर रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण दूध विक्रेता की मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दूध विक्रेता की मौके पर मौत हो गई। 

    READ ALSO - बलिया : खलिहान की जमीन पर प्रधान द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर बिफरे ग्रामीण, ग्राम सचिवालय पर दिया धरना

    बताया जा रहा है कि मनियर थाना के ग्राम ताजपुर निवासी रमाकांत यादव रोज की भांति दूध बेचने के लिए मोटरसाइकिल से बलिया की तरफ जा रहे थे। अभी वह मैरिटार से आगे बढ़े थे कि घने कोहरे में दिखाई नहीं देने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल रमाकांत यादव को बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।