बलिया : खलिहान की जमीन पर प्रधान द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर बिफरे ग्रामीण, ग्राम सचिवालय पर दिया धरना - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : खलिहान की जमीन पर प्रधान द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर बिफरे ग्रामीण, ग्राम सचिवालय पर दिया धरना



    बांसडीह,बलिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर में खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने ग्राम सचिवालय पर धरना दिया।

    READ ALSO -बलिया : तहसील स्तरीय टैलेंट खोज प्रतियोगिता संपन्न,25 जनवरी को SDM बांसडीह करेंगे मेधावियों का सम्मान

    ग्राम सभा शाहपुर में खलिहान की जमीन पर कथित अवैध अतिक्रमण को लेकर रविवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब दर्जनों ग्रामीण ग्राम सचिवालय परिसर में धरने पर बैठ गए। अधिवक्ता श्यामलाल यादव सहित ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा की खलिहान की जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराकर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है।


    ग्रामीणों ने बताया कि गांव की खसरा संख्या 15 में दर्ज खलिहान की जमीन ग्राम सभा की सामूहिक संपत्ति है, जिस पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण नियम विरुद्ध है। आरोप है कि बिना पैमाइश कराए ही बाउंड्री वॉल का कार्य शुरू करा दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे धरने पर बैठ गए।

    धरने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने स्पष्ट मांग रखी कि खलिहान की जमीन की विधिवत पैमाइश कराई जाए और पैमाइश पूरी होने तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य न कराया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव की सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की परंपरा बन जाएगी।

    चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब तक खलिहान की जमीन की पैमाइश नहीं हो जाती, तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

    धरने में सोनमती देवी, रामवती देवी, सुनीता देवी, रमाकांत यादव, बबलू यादव, चांद मुनि देवी, रीता, जनार्दन यादव, पवन चौहान, राम अवतार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि ग्राम सभा की जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो।