बलिया : परचून की दुकान में आग से लाखों का नुकसान,कड़ी मशक्कत के बाद जनता ने आग पर पाया काबू
बांसडीह,बलिया।स्थानीय कस्बे के बड़ी बाजार में रविवार की सुबह एक परचून की दुकान में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। लोगो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया हालांकि तब तक दुकान में रखे कुछ समान इस घटना में नुकसान हो चुके थे।बताया जा रहा है कि इस आगलगी की घटना में करीब दो लाख रुपए के नुकसान हुए है।
कस्बे की बड़ी बाजार में शिवगंगा ब्यूटी पैलेस परचून की दुकान से रविवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देख दुकानदार आशुतोष गुप्ता को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने ताला खोला तो दुकान में आग लगी हुई थी और चारों तरफ धुंआ भरा हुआ था। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने दुकान में रखे हुए समानों पर पानी डाल आग बुझाई।इस घटना में दुकान में रखे लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए। दुकान में रखे स्टेबलाइजर और इनवर्टर भी जले हुए मिले। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। हालांकि दुकान में लाखों रुपए के समान रखे हुए थे।सही समय पर सूचना मिलने और लोगों की सूझबूझ से बड़ा नुकसान होने से बच गया है।मौके पर पहुंचे चेयरमैन सुनील सिंह,भाजपा नेता प्रतुल ओझा,सत्यम सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय गुल्लर,भाजपा नेता दुर्गेश मिश्र,समाजसेवी राकेश मिश्रा,व्यापारी नेता अभिषेक मिश्रा मिंटू आदि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों ने व्यापारी को ढाढस बंधाया।

