बलिया : लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प, बांसडीह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प, बांसडीह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ


    बांसडीह,बलिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को बांसडीह तहसील परिसर में लोकतंत्र की मजबूती और निष्पक्ष निर्वाचन के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश गूंज उठा। उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी के नेतृत्व में तहसीलदार नितिन कुमार सिंह सहित तहसील कर्मियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों व आम नागरिकों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ ली।

    READ ALSO -बलिया : वनकर्मी से मारपीट में FIR


    इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”

    शपथ के दौरान पूरा परिसर लोकतंत्र के प्रति निष्ठा के भाव से सराबोर नजर आया

    एसडीएम ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस के जवाब में मतदाताओं के लिए दस्तावेज जुटाना बेहद आसान है। उन्होंने कहा कि निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर नोटिस का उत्तर दिया जा सकता है—

    मूल निवास प्रमाण पत्र (कितना भी पुराना मान्य)

    जाति प्रमाण पत्र (कितना भी पुराना मान्य)

    दसवीं की सनद

    खतौनी या किसान संबंधी अभिलेख

    जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र

    कोई भी सरकारी पहचान पत्र जिसमें पता और जन्मतिथि दोनों अंकित हों, जैसे जॉब कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल आदि।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दस्तावेजों के आधार पर मतदाता अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं और किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है।

    युवाओं को विशेष संदेश देते हुए एसडीएम ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र युवा जो अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, वे शीघ्र ही ऑनलाइन माध्यम से या अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा।