बलिया : पांच दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कुंए से मिला शव,पुलिस जांच में जुटी
फ़ोटो - मौके पर पहुंचे CO & SHO
बांसडीह,बलिया।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कस्बे के वार्ड न चार और नौ स्थित खेत के बगीचे स्थित एक कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव उतराया मिलने पर क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गई।कुंए के पास ही मृतक के कपड़े पड़े मिले। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने कुएं से शव को निकाल कर पंचनामा करवा पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया।बाद में क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया।
मृतक की फाइल फोटो
शव की पहचान कस्बे के वार्ड न 10 निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र चौहान पुत्र राजबली चौहान के रूप में हुई। वह सोमवार से गायब था। मृतक युवक के परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नहीं चल पाया। दो दिन बाद मृतक के पिता राजबली चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस के ही एक युवक पर साथ ले जाने का आरोप लगाया था। घटना के बाद मृतक युवक के घर कोहराम मच गया,मृतक के परिजनों का करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।मृतक चार पुत्रों में तीसरे नम्बर का था,युवक की शादी अभी नहीं हुई थी।कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी,मामले की जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी,अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
मृतक युवक सुरेन्द्र के पिता राजबली के पूर्व में दिए प्रार्थना पत्र में जिस युवक पर ले जाने का आरोप लगाया गया था।उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी,बीते गुरुवार को उसकी निशानदेही पर कुएं में पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने काफी खोज बीन किया लेकिन युवक का पता नहीं चल सका।लेकिन अगले दिन उसी कुएं में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराया मिला।

