बलिया ब्रेकिंग : ठाकुर बैजनाथ सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन,पहले शानदार मैच में रतसड ने केवटलिया को हराया
बांसडीह,बलिया। बांसडीह विधानसभा के प्रथम विधायक,बांसडीह के आजीवन चेयरमैन, बांसडीह इंटर कालेज के संस्थापक स्व ठाकुर बैजनाथ सिंह के स्मृति में शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बांसडीह इंटर कालेज में मंगलवार की देर शाम प्रारंभ हुआ।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री नारद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच में रतसड की टीम ने केवटलिया को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए बेहतरीन जीत दर्ज किया। रतसड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 77 रन बनाए,जवाब में केवटलिया की टीम ने 8 ओवर में केवल 38 रन ही बना सकी, रतसड की टीम के खिलाड़ी करण कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि खेल अभ्यास के साथ-साथ अनुशासन,आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सही मंच प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पूर्व मंत्री ने स्वर्गीय ठाकुर बैजनाथ सिंह को याद करते हुए बताया कि वह सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्तित्व थे, और युवाओं के मार्गदर्शक भी रहे हैं। पूर्व विधायक के पौत्र और नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना ने
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता खेल भावना,भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देती है। खिलाड़ियों से जीत हार से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ खेलने की अपील किया। प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी दीप्तिमान सिंह ने किया।कार्यक्रम का संचालन प्रतुल ओझा ने किया। आयोजक मंडल के अवनीश मिश्रा ने अतिथियों का आभार जताया।मैच रेफरी की भूमिका में अवनीश सिंह और रियाजउद्दीन,स्कोरर, मिंटू सोनी,कमेंट्री चीकू, लाइव स्कोरिंग आदित्य मिश्र ने किया।
