बलिया : साइकिल और मोटरसाइकिल में टक्कर,दो घायल
बांसडीह (बलिया): बांसडीह बेरुआरबारी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को नहर के पास एक सड़क दुर्घटना में साइकिल व बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बलिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
READ ALSO -बलिया : प्रमाणपत्र जारी करने के लिए तहसील पर धरना प्रदर्शन
बेरुआरबारी निवासी आदित्य पांडे बांसडीह से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रेवती डाकघर के कर्मचारी सुखपुरा निवासी गौतम वर्मा, जो साइकिल से रेवती जा रहे थे। नहर के समीप उनसे टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गौतम वर्मा सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस दुर्घटना में आदित्य को भी काफी चोटें आई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई, लेकिन अंदरूनी और गंभीर चोटों के कारण बेहतर इलाज हेतु उन्हें बलिया रेफर कर दिया गया।
