बलिया : संविदा विद्युत कर्मी के साथ मारपीट के मामले में दो पर FIR
बांसडीह,बलिया। भ्रामक सूचना देकर काटे गए विद्युत कनेक्शन को पुनः जोड़ने और चेकिंग करने गए संविदा विद्युतकर्मी के साथ मारपीट,गाली गलौज और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में संविदा कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
विद्युत उपकेंद्र बांसडीह के मनियर फीडर पर तैनात क्षेत्र के जानकी छपरा निवासी संविदा कर्मी उत्तम सिंह ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के देवडीह निवासी विद्युत कनेक्शनधारी श्रीमती मीरा सिंह के नाम से चक्की के कनेक्शन पर पूर्व में प्रवर्तन दल द्वारा विद्युत चोरी में प्राथमिक दर्ज कराई गई है। जिसमें जुर्माना जमा कराने हेतु संबंधित जे ई द्वारा विद्युत विच्छेदित कराई गई थी। आरोप है कि जुर्माना जमा कराए बिना ही शनिवार को गलत तरीके से कनेक्शन जोड़ने की नीयत से एकं युवक बादल सिंह ने देवड़ीह गांव में केबिल में आग लगने की भ्रामक सूचना पवार हाउस पर देकर बिजली बंद करवाई गई और उसके बाद चक्की का कनेक्शन अवैध तरीके से जोड़ लिया गया।स्थानीय ऑपरेटर के द्वारा मौके पर जाकर लाइन पेट्रोलिंग और कैबिल जांच करने जाने के निर्देश के बाद मौके पर जाने पर कनेक्शन धारी मंजू सिंह के पुत्र अनूप सिंह द्वारा मुझसे मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने संविदा विद्युतकर्मी की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
