बलिया : प्रमाणपत्र जारी करने के लिए तहसील पर धरना प्रदर्शन
बांसडीह (बलिया): तहसील क्षेत्र में गोंड जाति के प्रमाण पत्र निर्गत न होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा बरती जा रही हीला हवाली से क्षुब्ध होकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने अब आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
मंगलवार को भाजपा नेता मुनजी गोंड के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान तहसीलदार नितिन कुमार सिंह द्वारा जानबूझकर गोंड जाति के प्रमाण पत्रों को रोका जा रहा है। इसकी वजह से समाज के सैकड़ों छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और लेखपाल भर्ती जैसे महत्वपूर्ण अवसरों से वंचित हो रहे हैं। साथ ही, शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां बलिया सदर तहसील में 600 से अधिक गोंड जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। वहीं बांसडीह तहसीलदार एक भी प्रमाण पत्र जारी करने को तैयार नहीं हैं। यदि कोई लेखपाल सही रिपोर्ट लगाता भी है, तो उसे डरा धमकाकर रिपोर्ट बदलवा दी जाती है। गोंड समाज ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि कल तक जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो 29 जनवरी से भाजपा के बैनर तले अनुसूचित जनजाति मोर्चा तहसील मुख्यालय पर आमरण अनशन और उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। इस मामले में क्षेत्र के युवाओं में गहरा असंतोष व्याप्त है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस चेतावनी के बाद क्या रुख अपनाता है।
