बलिया : न्यू इयर पर बवाल ,हुडदंग रोकने गए युवक पर हमला,पत्नी ने लगाईं पुलिस से न्याय की गुहार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : न्यू इयर पर बवाल ,हुडदंग रोकने गए युवक पर हमला,पत्नी ने लगाईं पुलिस से न्याय की गुहार

     


    बांसडीह,बलिया। नए वर्ष के आगमन पर कस्बे के वार्ड न दो में हुए हुड़दंग को रोकनें गए युवक पर शराब के नशे धुत युवकों ने हमला कर दिया साथ घर पर ईंट पत्थरों से हमला कर तोड़फोड़ भी की गई,मामले में युवक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़े -लखनऊ : यूपी में भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय


    कस्बे के वार्ड न दो में नगर पंचायत कर्मी जयप्रकाश भारती की पत्नी सरोज देवी ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि उनके पति अपने कमरे में कार्यालय का कार्य कर रहे थे।तभी कुछ अराजकतत्वों द्वारा शराब के नशे में दरवाजे पर शोर गुल कर रहें थे। मेरे पति द्वारा मना करने और अपने घर वापस जाने के कहने पर युवक भड़क गए और मेरे पति पर हमला बोल कर मारने पीटने लगे।मारने पीटने में शामिल मुहल्ले के ही मनबढ़ युवकों में मनीष,संदीप,राजकुमार,विक्की, कमलेश,आकाश,दिवाकर रहे।घटना के बाद मुहल्ले के हीं कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कर मेरे पति को बचाया गया। घटना के कुछ देर बाद पुनः दस से बारह की संख्या में लाठी,डंडे व धारदार हथियार लेकर आए और मेरे दरवाजे पर हमला कर दिए मेरे दरवाजे के भीतर घुस कर दरवाजा तोड़ दिए,घर में रखे गमला और साइकिल को तोड़कर  नुकसान कर दिया साथ ही मेरे साथ बदतमीजी की गई और मुझे गली-गलौज और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया।घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।