लखनऊ : यूपी में भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    लखनऊ : यूपी में भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

    लखनऊ,(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश में लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के छात्रों को राहत देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।सीएम ने प्रदेश के सभी बोर्डों (आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद कर दिया है।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस आदेश के आधार पर अब पांच जनवरी तक प्रदेश में सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से लेकर सहायता प्राप्त विद्यालय एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। लखनऊ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पृथक से भी स्कूलों के बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    यह भी पढ़े -बलिया : खेत में सिंचाई के दौरान ठंड लगने से युवक की मौत

    सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
    "अधिकारी शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहें."
    "अधिकारी सभी जिलों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें."
    "कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए."
    "अधिकारी सभी रैन बसेरों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें."