बलिया : वनकर्मी से मारपीट में FIR
बांसडीह (बलिया)। वन विभाग में तैनात एक सुरक्षा प्रहरी को अपनी ड्यूटी करना भारी पड़ गया। बांसडीह रेंज में तैनात वन रक्षक मुन्ना वर्मा ने स्थानीय दबंगों द्वारा आम के पेड़ के अवैध कटान की सूचना उच्चाधिकारियों को दी थी। जिससे नाराज होकर आरोपितों ने उन्हें घेरकर जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित के अनुसार, 23 जनवरी की सुबह जब वह राजकीय कार्य से जा रहे थे। तभी केवरा नहर के पास गोविंदा और जितेन्द्र राजभर ने उन्हें रोक लिया। आरोपितों ने न केवल गाली गलौज की, बल्कि दोबारा शिकायत करने पर हरिजन एक्ट के फर्जी मुकदमे में फंसाने की चेतावनी भी दी। मुन्ना वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा और दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। सरकारी कर्मचारी को झूठे मुकदमे में फंसाने की इस धमकी से विभाग में रोष है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में वनरक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
