बलिया : युवक को लाठी डंडों से पीटने के मामले में चार पर FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : युवक को लाठी डंडों से पीटने के मामले में चार पर FIR


    बांसडीह (बलिया): क्षेत्र के बांसडीह चौराहे के पास एक युवक को घेरकर लाठी डंडों से पीटने के मामले में पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    READ ALSO -बलिया : परचून की दुकान में आग से लाखों का नुकसान,कड़ी मशक्कत के बाद जनता ने आग पर पाया काबू

     घटना शुक्रवार शाम की है, जब ग्राम जितौरा निवासी दिवाकर यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। आरोप है कि गांव के ही परमात्मा यादव और उनके तीन पुत्रों संतोष, प्रमोद व चंद्रप्रताप ने पुरानी रंजिश में उन पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर पीड़ित की जान बचाई। जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच जारी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।