बलिया : लाखों के चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR
बांसडीह (बलिया) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथवली में हुई बड़ी चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब चोरों की शिनाख्त और चोरी गए माल की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। बीते 29 दिसंबर की रात को कैथवली निवासिनी उमरावती देवी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार नकद, सोने चांदी के जेवरात, इन्वर्टर-बैटरी और कीमती बर्तन पार कर दिए थे। पीड़िता उस समय अपने पुत्र के पास शाहजहांपुर गई हुई थीं।
सोमवार को वापस लौटने पर पीड़िता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस की एक टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आसपास के रास्तों पर लगे कैमरों व मुखबिरों की मदद ली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें सक्रिय हैं घटना की जांच की जा रही है।
