बलिया : SBI की बांसडीह शाखा में दिवाल तोड़ कर चोरी का प्रयास,पुलिस जांच में जुटी
बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में मंगलवार की देर रात्रि में चोरों ने दुस्साहस करते हुए स्टेट बैंक की चाहरदीवारी फांद कर बैंक के पीछे की दिवाल को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला है।चोरों ने बैंक के पीछे से दिवाल तोड़कर बैंक में प्रवेश किया है,अंदर रखी हुई अलमारी को खंगाल और अलमारी में रखे एक और छोटे बक्से का ताला तोड़ गया। बक्सा बैंक के पीछे खाली पड़ा मिला।
बैंक में चोरी होने की घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोरी की घटना की सूचना पर बैंक पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने डॉ ओमवीर सिंह ने आवश्यक जानकारी लेते हुए घटना के खुलासे का निर्देश दिया है।
एडिशनल एस पी दिनेश शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सहित फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल सहित अन्य स्थानों की बारीकी से जांच पड़ताल किया। घटना के बाबत एडिशनल एस पी दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि बैंक में चोरी का प्रयास किया गया हैं हालांकि चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया है। बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार मौर्य की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करने के साथ अन्य विधिक कार्यवाही के साथ मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है,जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
चोरी की घटना का विवरण
स्थानीय कोतवाली से मात्र तीन सौ मीटर दूर बड़ी बाजार मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा बुधवार की अपने निर्धारित समय पर खुलने के बाद अंदर दिवाल टूटने और ईंटें बिखरने का नज़ारा देख बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। चोरों ने बैंक की पीछे से दिवाल तोड़कर बैंक में प्रवेश कर अलमारी आदि को तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था,बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार मौर्य ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस सहित अपने उच्चाधिकारियों की दिया।
सूचना पर आनन फानन में स्थानीय पुलिस सहित बैंक के उच्चाधिकारी बैंक पहुंच आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। चोरी की घटना की पूरी वारदात बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना में शामिल चोरों की संख्या को लेकर अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है। शाखा प्रबंधक के अनुसार सीसीटीवी में मात्र एक चोर दीवार तोड़ अंदर प्रवेश करते और अलमारी आदि से बक्से निकलते दिखाई दे रहा है।बताया जा रहा है कि इस घटना में चोरों के हाथ कुछ नहीं लग सका है। मामले में स्टेट बैंक के प्रबंधक दिनेश मौर्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है।
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल किया। चोर बैंक के अंदर किस रास्ते से गए उसको पड़ताल में पुलिस हलकान रही।
चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है,पहले चोर घरों में चोरी की घटना का अंजाम दे रहे थे लेकिन अब सबसे सुरक्षित बैंक में चोरी की घटना से लोगों में असुरक्षा की भावना है। इससे पहले भी क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन किसी भी घटना का पर्दाफाश स्थानीय पुलिस करने में असफल रही है।
शाखा के सुरक्षा प्रति लापरवाही उजागर
चोरी की घटना के बाद बैंक पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जब बारीकी से जांच पड़ताल किया तो समाने आया कि बैंक द्वारा शाखा की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती गई है। जांच में पता चला कि शाखा प्रबंधक जिस कमरे से अपने कार्य का सम्पादन करते है उसकी खिड़की से ग्रिल गायब है।उस खिड़की को प्लाईवुड से बंद किया गया था। वही जिस स्थान से चोर अंदर दिवाल तोड़ कर प्रवेश किए है वहां पहले वहां भी खिड़की थी जिसे लापरवाही पूर्वक बंद किया गया था।
बैंक में होंगे सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय
चोरी की घटना की सूचना पर भारतीय स्टेट बैंक के जिला महाप्रबंधक (सुरक्षा) उपेंद्र सोनकर ने बताया कि घटना को देखते हुए बैंक शाखा की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे है।




