बलिया : बांसडीह विधानसभा की मतदाता सूची जारी,इन कारणों से सूची में शामिल 30 हजार मतदाताओं को जारी होगी नोटिस - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह विधानसभा की मतदाता सूची जारी,इन कारणों से सूची में शामिल 30 हजार मतदाताओं को जारी होगी नोटिस



    • बांसडीह विधानसभा में मतदाता सूची जारी

    • शुद्ध सूची में शामिल 30 हजार मतदाताओं को नोटिस

    • 2003 की मतदाता सूची या साक्ष्य न देने वालों के घर जाएंगे बीएलओ

    बांसडीह,बलिया। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र की संशोधित और शुद्ध मतदाता सूची जारी कर दी गई है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद तैयार की गई इस सूची को बांसडीह इंटर कॉलेज परिसर में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया है। सूची जारी होने के साथ ही प्रशासन ने सत्यापन की अगली सख्त कार्रवाई का भी ऐलान कर दिया है।

    बता दे कि एसआईआर से पहले विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,06,210 मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 82,619 नाम विभिन्न कारणों से सूची से हटा दिए गए है,अब विधानसभा में कुल 3,23,591 शुद्ध मतदाता दर्ज हैं।

    उप जिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि शुद्ध मतदाता सूची में शामिल करीब 30 हजार ऐसे मतदाता हैं, जो 2003 की मतदाता सूची प्रस्तुत नहीं कर सके हैं और न ही उनके पास मतदाता होने से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य (एविडेंस) उपलब्ध है। ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस जारी की जाएगी।

    एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नोटिस जारी होने के बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) इन मतदाताओं के घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे। सत्यापन के दौरान यदि मतदाता पात्र पाए जाते हैं तो उनका नाम सूची में बना रहेगा, जबकि अपात्र या संदिग्ध पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    बताया कि एसआईआर के दौरान सत्यापन में 20,350 मृतक, 13,712 अपसेंट, 36,525 अन्यत्र निवासरत, 10,735 डुप्लीकेट तथा 1,297 अन्य कारणों से दर्ज नाम सामने आए, जिन्हें ASD (Absent, Shifted, Dead) श्रेणी में रखकर सूची से बाहर किया गया है।

    प्रशासन का कहना है कि यह पूरी कवायद मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, पारदर्शी और फर्जीवाड़े से मुक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। मतदाता सूची को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए एसडीएम ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे और कोई भी अपात्र सूची में न बना रहे, यही प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है।

    प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इंटर कॉलेज में प्रदर्शित सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और यदि उन्हें नोटिस प्राप्त होती है तो निर्धारित समय में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर सत्यापन में सहयोग करें।

    एक नजर में

    एसआईआर से पहले मतदाता: 4,06,210

    विभिन्न कारणों से हटाए गए नाम: 82,619

    नाम हटाए जाने के बाद शुद्ध मतदाता: 3,23,591

    नोटिस पाने वाले मतदाता: लगभग 30,000

    कारण: 2003 की सूची/साक्ष्य उपलब्ध नहीं

    आगे की कार्रवाई: बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन