बलिया : गोंड जाति के जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर भाजपाइयों ने SDM को सौंपा पत्रक
बांसडीह,बलिया। स्थानीय तहसील में गोंड जाति के लिए जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने में उदासीनता को लेकर गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मूनजी गोंड के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि शासन और जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी बांसडीह तहसील द्वारा गोंड जाति का जाति प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है जिसको लेकर हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है और वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से वंचित हो जा रहे है।भाजपा एसटी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मूनजी गोंड ने बताया कि कई बार इस संबध में स्थानीय तहसील प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया लेकिन हजारों आवेदन जमा होने के बावजूद भी एक भी प्रमाणपत्र तहसीलदार द्वारा नहीं बनाया गया है।पूर्व जिलाध्यक्ष मूनजी गोंड ने दिए गए ज्ञापन में एक सप्ताह का समय देते हुये कहा है कि अगर इस समय सीमा के भीतर जमा आवेदनों का निस्तारण और गोंड जाति प्रमाणपत्र नहीं बनाना शुरू होता है तो वह क्रमबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि स्थानीय तहसील प्रशासन शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने के साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुये गोंड जाति प्रमाणपत्र जारी करे।इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा,तेजबहादुर रावत,अवनीश मिश्रा,शिवम गुप्ता,अशोक गोंड,राजेश गोंड,मनीष गोंड सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


