बलिया : नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फ़रार चल रहे 25 हज़ार रूपये के इनामिया के खिलाफ धारा 84 BNS का नोटिस चस्पा
बांसडीह,बलिया। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त राजकुमार चौहान के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 84 के तहत उसके घर पर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर की गई।
बता दे कि मामला थाना बांसडीह जनपद बलिया में मुकदमा अपराध संख्या 213/25 के तहत 70(2), 61(2), 352, 351(3) BNSS और 5G/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त राजकुमार चौहान पर दर्ज है। मामले में अभियुक्त राजकुमार चौहान पुत्र सुबाष चौहान निवासी विद्या भवन नारायणपुर थाना बांसडीह लगातार फरार चल रहा है और माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है। कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि अभियुक्त निर्धारित समयावधि पर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता तो उसके विरुद्ध न्यायालय के आदेश से उसकी चल अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
