बलिया : युवक को बीच बचाव करना पड़ा भारी, दबंगों ने मारपीट कर किया घायल,सात पर FIR - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : युवक को बीच बचाव करना पड़ा भारी, दबंगों ने मारपीट कर किया घायल,सात पर FIR

     

    फ़ोटो - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करता पीड़ित

    बांसडीह (बलिया)। कस्बे के दक्षिण टोला वार्ड नं 2 में शनिवार की देर शाम पड़ोसी के विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक पर दबंगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    बाते दे कि दक्षिण टोला निवासी कपूर राम शनिवार शाम बाजार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके पड़ोसी जय प्रकाश भारती के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। कपूर ने जैसे ही झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया, हमलावर उन पर बिफर पड़े। आरोप है कि हमलावर शराब के नशे में धुत थे और संगठित होकर हमला बोल दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में राज कुमार, विक्की, मनीष , संदीप, दिवाकर, आकाश व कमलेश को नामजद किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने धारदार हथियारों से वार कर कपूर को अधमरा कर दिया। चीख पुकार सुनकर जुटे स्थानीय लोगों को देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।